रायपुर। राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 अगस्त यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इससे पहले राजधानी रायपुर में में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। राम मंदिर शिलान्यास को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने ये पोस्टर लगाए हैं। शहर में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भाजपा के पोस्टर नजर नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 150 से ज्यादा मेहमानों को न्योता भेजा गया है। समारोह के दौरान मंच पर पांच लोग रहेंगे,इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सर संघचालक मोहन भागवत और संत नृत्यगोपालदास की मौजूदगी रहेगी।



