बीजापुर। शहीदी सप्ताह के पहले दिन पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप छोड़कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने मौके से 3 टेंट, 10 पिट्ठू बैग , 01 कुकर बम सहित नक्सल सामग्री बरामद की है। तोयनार क्षेत्र के गुमनेर के जंगलों में डीआरजी के जवानों के साथ मंगलवार सुबह ये मुठभेड़ हुई है।
नक्सलियों के फरार होने के बाद जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। SP कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।