Home News मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह बोले – स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस...

मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह बोले – स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस कम करने पर भी किया जा रहा विचार..

14
0

अंबिकापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल, कॉ​लेज समेत तमाम शिक्षण संस्थाए बंद हैं। पहले की तरह फिर से स्कूल कब खुलेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा जगत पर पड़ा है।

मीडिया से चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेम साय सिंह ने ये बातें कही। आगे कहा कि हमारे स्कूल 13 मार्च से बंद है स्कूल कब खुलेंगे ये बड़ा सवाल। भारत के गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के बाद ही स्कूल का संचालन हो पाएगा।

वहीं बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखना पहली प्राथमिकता है। वहीं स्कूल खुलेंगे तब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दूसरी ओर मंत्री साय ने सिलेबस कम करने के भी संकेत दिए हैं। मंत्री ने कहा कि स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस कम करने पर भी विचार किया जा रहा है। अगले साल के बोर्ड के लिए वर्चुअल क्लास के जरिए बढ़ाई जाएगी।