शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने एवं परीक्षा की तिथि कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग संचालनालय (इंद्रावती भवन) नया रायपुर द्वारा घोषित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में निर्धारित तिथि 16 मार्च 2018 तक जमा की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा एक अप्रैल 2018 रविवार कोे प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं वाणिज्यि विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं। शैक्षणिक सत्र 2018 -19 में प्रवेश हेतु आवदेन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in (डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) एवं जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।