मनेंद्रगढ़। जिले में प्रशासनिक अधिकारी मंत्री के शरणागत दिखाई दिए है। बुधवार को मंत्री शिव डहरिया मनेन्द्रगढ़ दौरे पर आए थे,इस दौरान अफसरों द्वारा डहरिया का पैर छूते वीडियो वायरल हुआ था।
मनेन्द्रगढ़ एसडीएम आर पी चौहान का डहरिया के पैर छूते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नगरपालिका इंजीनियर पवन साहू भी डहरिया के पैर छूते नजर आए हैं।
दोनों अधिकारी स्वागत करने के दौरान मंत्री के पैर छूते नजर आए हैं।