Home News रायपुर : शंकरनगर के मेनरोड स्थित जंगल कैफ़े और कटोरा तालाब इलाके...

रायपुर : शंकरनगर के मेनरोड स्थित जंगल कैफ़े और कटोरा तालाब इलाके के हुक एंड कुक रेस्टोरेंट पर दबिश देकर पुलिस ने कई युवक और नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है…

29
0

छत्तीसगढ़। रायपुर में हुक्का बारों के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शंकरनगर के मेनरोड स्थित जंगल कैफ़े और कटोरा तालाब इलाके के हुक एंड कुक रेस्टोरेंट पर दबिश देकर पुलिस ने कई युवक और नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।

जंगल कैफे का मालिक महेश चंद्राकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने यहां से उनके मैनेजर भुजबल यादव को गिरफ़्तार किया है। इसी तरह हुक एंड कुक रेस्टोरेंट संचालक संजू प्रमानिक और आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है।

सभी के खिलाफ कोटपा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनो हुक्का बार से हुक्का पार्ट, चिलम समेत फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त की है।