Home News दंतेवाड़ा : प्रेशर बम की चपेट में आकर दो जवान घायल, ज़िला...

दंतेवाड़ा : प्रेशर बम की चपेट में आकर दो जवान घायल, ज़िला अस्पताल में किया भर्ती

400
0

दंतेवाड़ा। प्रेशर बम की चपेट आकर दो जवान घायल हो गए हैं। टीआई बदरू पोटाम और आरक्षक सुरेश नाग हुए घायल हुए हैं।

टीआई बदरू पोटाम और आरक्षक सुरेश नाग बाइक में सवार थे, दोनों कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल की ओर जा रहे थे।

घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।