बलौदाबाजार । जिले में 12 से ज्यादा पत्रकारों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी पत्रकारों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है।
दरअसल 29 जून को स्थानीय सांसद ने जिले में पत्रकार वार्ता की थी। इस पत्रकारवार्ता में सांसद सुनील सोनी के पीएसओ भी मौजूद थे।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । इस दौरान सांसद और पीएसओ के संपर्क में कई लोगों के साथ सैकड़ों पत्रकार भी संपर्क में आए थे। कांटेक्ट ट्रेसिंग अभी भी जारी है। संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।