Home News जीरम नक्सली हमले में नई FIR पर NIA ने जताई आपत्ति, कोर्ट...

जीरम नक्सली हमले में नई FIR पर NIA ने जताई आपत्ति, कोर्ट से कहा- नए तथ्य हमें सौंपे जाएं….

18
0

जीरम मामले में बस्तर पुलिस द्वारा उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर पर NIA ने आपत्ति जताई है। NIA ने बस्तर में कोर्ट पहुंचकर पुलिस द्वारा एफआईआर कर जांच करने को लेकर नए तथ्य होने पर उन्हें सौंपने की बात कही है ।

इस पूरे मामले में एनआईए बीते 7 साल से जांच कर रही है और हाल ही में उदय मुदलियार की शिकायत पर बस्तर पुलिस ने मामला कायम किया था और इस मामले में जांच भी शुरू कर दी थी।

देश में इस तरह के कम ही मामले होते हैं जब राष्ट्रीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है । वहीं इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस ने भी शुरू कर दी है।