जगदलपुर। बस्तर संभाग को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर परिवार के सभी व्यक्तियों का आरडी किट से जांच की जा रही है तथा मलेरिया सकारात्मक पाये जाने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा अपने समक्ष मलेरिया प्रभावित व्यक्ति को मलेरिया का खुराक दिया जा रहा है।
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत संभाग के अलग-अलग जिलों में करीब दो लाख लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। इनमे से जांच के बाद 6 हजार मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब सभी का उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि बस्तर संभाग में तेजी से मलेरिया के मरीज बढ़े हैं। जानकारी के अनुसार मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत मलेरिया प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है।