Home News अंबिकापुर – 13 जून को नगर निगम के उड़नदस्ता दल द्वारा निगम...

अंबिकापुर – 13 जून को नगर निगम के उड़नदस्ता दल द्वारा निगम क्षेत्र में 99 लोगों से सात हजार 530 रुपये का जुर्माना वसूला गया

41
0

अंबिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन, अवैध दुकान संचालन, ठेलों में खाद्य सामग्री खिलाने तथा होटलों में बैठकर खिलाने वालों पर जिला प्रशासन जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 13 जून को नगर निगम के उड़नदस्ता दल द्वारा निगम क्षेत्र में 99 लोगों से सात हजार 530 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 13 लोगों से साढ़े तीन हजार रुपये, मास्क नहीं पहनने वाले 68 लोगों से एक हजार 980 रुपये, ठेले पर गुपचुप इत्यादि खाद्य सामग्री खिलाने वाले 11 लोगों से 550 रुपये तथा होटल में बैठाकर खिलाने वाले सात होटल संचालकों से डेढ़ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करने लोगों को समझाइश दी जा रही है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक चले अभियान के दौरान 30 मई से 13 जून तक 802 लोगों से एक लाख 47 हजार 660 रुपये जुर्माना वसूला गया है।