फिंगेश्वर । फिंगेश्वर राजिम व पांडुका के स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का सम्मान क्रमशः उनके थाना क्षेत्र व शासकीय औषधालयों में विगत दिनों जनसंघ सेवा मंच जिला इकाई के सौजन्य से किया गया। पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ सबके नाम का सम्मान पत्र भेंट करके उनको गरिमापूर्ण ढंग से सम्मानित किया।
तीनों ही स्थानों पर अध्यक्ष की आसंदी से जन संघ सेवक मंच के प्रदेश मंत्री फिंगेश्वर डॉ. चंद्रशेखर हरित ने कहा कि जन संघ सेवक मंच राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत सेवा व सामाजिक सेवा संगठन है जो राष्ट्र के हित में संगठित होकर सभी प्रकार के अच्छे व जनहित के कार्यों में समाज को दिशा व प्रेरणा देने का काम करते रहता है। उसी के तहत ही जिला इकाई ने निर्णय लेकर समाज व राष्ट्रहित में कोरोना वायरस का प्रोत्साहन व संबंध बढ़ाने के लिए ही उन्हें विशेष सम्मान देने का काम अपने स्तर पर सहयोग उठाकर प्रारंभ किया है। फिंगेश्वर के समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव जबकि राजिम के समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्ना हुआ। समारोह में जनसंघ सेवा मंच के जिला अध्यक्ष तेजराम साहू, उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, वेदराम नांदेड, जिला संगठन मंत्री हेमंत साहू, जिला सचिव भागवत साहू, कार्यकारिणी व नगर पंचायत के पार्षद सभापति उपस्थित रहे। फिंगेश्वर में दोनों विभाग के 87, राजिम में 79 व पांडुका में दोनों विभाग के 55 योद्धाओं को यानी लगभग 217 सम्मान पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन फिंगेश्वर व राजिम में देवकी साहू जिला अध्यक्ष ने जबकि पांडुका में वहां ग्रामीणों ने किया।