Home News छत्तीसगढ़ में अब आमजन से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया...

छत्तीसगढ़ में अब आमजन से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा। इसके साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज होगी…

54
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब आमजन से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा। इसके साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज होगी। इस संबंध में डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि हाल ही में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है। उन्होंने हाल ही में हुई मारपीट की ऐसी घटनाओं पर विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। 

सभी रेंज आईजी और जिलाें के एसपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वो पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कड़े कंट्रोल में रखें। डीजीपी ने कहा है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी किसी आमजन से दुर्व्यवहार करता है या फिर मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जाएगा, बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। लिखा कि पहले भी आमलोगों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए थे। 

रायपुर के उरला में टीआई की मारपीट के बाद उछला मामला
दरअसल, रायपुर के उरला में कर्फ्यू के दौरान टीआई नितिन उपाध्याय ने बीच सड़क पर मां और बेटे की लाठियों से पिटाई की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मामले में सामने आकर बयान दिया और इसे अमानवीय बताया था। इस पर टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।