Home News स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कोरोना रिपोर्ट आने से...

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कोरोना रिपोर्ट आने से पहले क्वारंटाइन सेंटर छोड़ना लापरवाही…

14
0

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके कि प्रदेश सरकार कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर अवधी खत्म होने के बाद रिपोर्ट आने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले क्वारंटाइन सेंटर से छोड़ना लापरवाही मानी जाएगी। वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि रिपोर्ट आने से पहले सहयोग करें।

सार्वजनिक और घर मिलाकर 24 दिन का क्वारंटाइन अवधि पूरा करना जरूरी है। वहीं मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में जानकारी सामने आई है कि बिना रिपोर्ट के ही लोगों को छोड़े जा रहे हैं। अब ऐसा नहीं किया जाएगा।