Home News ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम नवीन पटनायक ने...

ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम नवीन पटनायक ने आदेश जारी करते हुए सूबे के 11 जिलों को जून महीने के हर शनिवार और रविवार के दिन बंद रखने का आदेश…

13
0

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन अब खत्‍म हो चुका है। अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए देश में अनलॉक 1 लागू है। इस बीच ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम नवीन पटनायक ने आदेश जारी करते हुए सूबे के 11 जिलों को जून महीने के हर शनिवार और रविवार के दिन बंद रखने का आदेश दिया है।

सरकार ने इस बंदी में जरूरी सेवाओं के लिए छूट दी है। ओडिश सरकार ने कहा है कि राज्य में गंजम, पुरी, नयागढ़, खोरदा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और बालंगीर जिलों में हर शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं और पब्लिक सर्विस को ही काम करने की इजाजत दी जाएगी।