छत्तीसगढ़। जांजगीर के हथनेवरा क्वारेंटीन सेंटर की गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पांच दिन पहले महिला जम्मू से अपने पति के साथ लौटी थी।
गुरुवार रात जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ा है। महिला को हथनेवरा क्वारेंटीन सेंटर से जिला अस्पताल दाखिल किया गया था।
बता दें गुरुवार को ही महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। पति ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि महिला को घंटों देर तक ना डॉक्टर्स देखने आए और ना ही नर्स। महिला शिवरीनारायण के लोहर्सी गांव की रहने वाली थी।