मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठÓ की 28 वीं कड़ी का प्रसारण आज रायगढ़ के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक 4 में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने तन्यमता से सुना रमन के गोठ। डॉ. सिंह ने आज संत गुरूघासीदास बाबा एवं शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने महान पुरूषों के योगदान के बारे में बताया जो काफी ज्ञानवर्धक था। पोस्ट मैट्रिक कर्मचारी पुत्र बालक छात्रावास के अधीक्षक श्री कारालाल चौहान ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करके यूपीएस एवं पीएससी की परीक्षा में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कहा। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक श्री मुकेश कुमार खाण्डेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा आज छात्रावास के बच्चों को प्रोत्साहित किया गया, यह बात उनकी अच्छी लगी। इससे ग्रामीण अंचल के बच्चों में और उत्साहवर्धन होगा। पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक श्री अनुराग नामदेव ने विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
रमन के गोठ सुनने के बाद बीएससी गणित के छात्र सुरेन्द्र राठिया ने भी अपने साथियों को नियमित रमन के गोठ सुनने के लिए अवगत कराया ताकि विद्यार्थियों के संचालित योजनाओं की जानकारी मिलती रहे। बीएससी बायोलॉजी के छात्र आशीष कुमार पैकरा ने कहा कि शासन की योजनाएं अब दूरस्थ अंचलों के आदिवासी क्षेत्रों तक भी पहुंच रही है इसी का सार्थक परिणाम है कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी आश्रम, छात्रावास में रहकर बेहतर माहौल मिलने लगा है और वे निरंतर आगे बढ़ रहे है। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अनिल कुमार विजय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज रमन के गोठ में उन्हें ऐतिहासिक महापुरूषों के जीवन परिचय के साथ विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाएं की भी जानकारी मिली है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए शासन के द्वारा पीएससी की भी तैयार करवाया जा रहा है। इस अवसर पर कर्मचारी निमाई गुप्ता, गोविन्दा गजभिये, पवन चौहान, धनेश्वर खाण्डे, जे.के.रामपैकरा, दीपक सिदार एवं बड़ी संख्या में छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित थे।