रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। जोगी अब भी कोमा में हैं। उनका ब्रेन एक्टिव करने के लिए लगातार इलाज जारी है। अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है।
अजीत जोगी को आज घर में बना हुआ आहार दिया गया है। राइल्स ट्यूब के जरिए आहार दिया जा रहा है।
बता दें तबीयत बिगड़ने के बाद अजीत जोगी पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। जोगी के ब्रेन की एक्टिविटी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।