जांजगीर-चाम्पा । जिले में लॉकडाउन में मनरेगा के तहत गांव में लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार मिल रहा है। मनरेगा से रोजगार पाने में महिलाएं आगे हैं, जिले के सभी 657 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य स्वीकृत हुआ है।
लॉकडाउन के दौरान 1 लाख 65 हजार ग्रामीणों को रोजगार मिला है, इसमें महिलाओं की संख्या आधे से अधिक है। महिलाओं को लॉकडाउन में गांव में मनरेगा से रोजगार मिला तो आर्थिक समस्या भी दूर हुई है।
मनरेगा से काम मिलने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। मजदूरों को मनरेगा से रोजगार भी मिला और समय पर मजदूरी भी मिली, जिसके बाद लॉकडाउन में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।