नई दिल्ली । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए हैं। गरबेज फ्री सिटी के अवॉर्ड को लेकर रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। सेवन स्टार रेटिंग में छह शहरों को फ़ाइव स्टार रेटिंग मिली है। इसमें इंदौर भी शामिल है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तरह इस साल भी कोई भी शहर सेवन स्टार नहीं ला सका है। पिछले साल कुल तीन शहरों को फ़ाइव स्टार रेटिंग मिली थी। इस बार फ़ाइव स्टार रेटिंग पाने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को भी फ़ाइव स्टार रेटिंग मिली है। शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत गरबेज फ्री सिटी के अवॉर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं।