बिलासपुर. शहर के रेलवे स्टेशन में मजदूरों के जत्थे पहुंच रहे हैं। देश के कई हिस्सों से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर आ रही हैं। बस स्टैंड को मजदूरों के रुकने की जगह बनाया गया है। यहां से सभी अपने गांवों और शहरों की ओर जा रहे हैं। शुक्रवार को इसी तहर यहां पहुंचे मजदूरों पर सैनिटाइज कैमिकल का छिड़काव किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। बाद में नगर निगम के कर्मचारियों ने कह दिया कि यह गलती से हुआ। दरअसल यहां फायर ब्रिगेड गाड़ी से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा था।
श्रमिकों को पिलाया काढ़ा

रेलवे स्टेशन भाटापारा में विशेष रेलगाड़ियों से उतरने वाले श्रमिकों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने के लिए आयुर्वेद औषधियां और काढ़ा पिलाया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा स्टेशन के गेट पर एक विशेष स्टाल सजाया गया है। उन्हें काढ़ा पिलाने के साथ ही लगभग महीने भर की काढ़ा बनाने कीऔषधियां प्रदान की जा रही हैं। इन दिनों हर रोज़ भाटापारा में प्रवासी श्रमिक पहुंच रहे हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी प्रशांत ठाकुर ने भी स्टेशन में काढ़ा पिया और और कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की सलाह दी।