Home News छत्तीसगढ़ : बीजेपी का धरना प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम रमन...

छत्तीसगढ़ : बीजेपी का धरना प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम रमन सिंह और सरोज पाण्डेय धरने पर बैठे…

16
0

बिलासपुर/दुर्ग। राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना के तहत पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, पूर्व मंत्री केदार कश्यम व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी अपने बिलासपुर परसदा स्थित निवास में धरने पर बैठे हैं। कौशिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना आंदोलन का आह्वान किया है।

बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वादे के मुताबिक प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करे। तत्काल प्रभाव से होम डिलीवरी का आदेश निरस्त किया जाए। प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को लाने स्पष्ट कार्ययोजना बनाई जाए। प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत के तौर पर कम से कम 1000 राशि की सहायता दी जाए। किसानों के धान की कीमत की अंतर राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए। किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस राशि जारी किया जाए।