Home News महाराष्ट्र से चोरी-छिपे आए लोगों ने बढ़ाई मुसीबत सूरजपुर के बाद जशपुर...

महाराष्ट्र से चोरी-छिपे आए लोगों ने बढ़ाई मुसीबत सूरजपुर के बाद जशपुर में मिला एक कोरोना मरीज…

12
0

रायपुर. महाराष्ट्र से चोरी-छिपे आए लोगों ने मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल कोरोना अब श्रमिकों के जरिए सरगुजा संभाग में पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सूरजपुर में एक ही दिन में रैपिड किट से जांच में 10 मरीज मिलने को 24 घंटा भी नहीं बीता कि जशपुर के पत्थलगांव में बुधवार को कोरोना का नया मरीज मिल गया है। हालांकि रैपिड किट में रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सूरजपुर के नौ व पत्थलगांव के एक पॉजीटिव मरीज के स्वाब का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है। रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है। पत्थलगांव में पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि रैपिड किट में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उन्हें एम्स नहीं लाया गया है। आरटी पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज पॉलीमरेज चैन रिएक्शन) जांच में पॉजीटिव आने पर उन्हें यहां लाया जाएगा। पत्थलगांव में जाे मरीज मिला है, वह बिहार में गया का रहनेवाला है। जबकि सूरजपुर के 10 पाॅजीटिव में छह गढ़वा झारखंड के रहने वाले मजदूर हैं। बाकी चार छत्तीसगढ़ के हैं, जाे क्वारेंटाइन सेंटर की ड्यूटी पर तैनात थे। एम्स में केवल चार मरीजाें का इलाज चल रहा है। इनमें दाे कटघाेरा, एक रायपुर व एक सूरजपुर का है। अधिकारियों ने बताया कि 16546 सैंपलों की जांच में 15658 रिपोर्ट निगेटिव है। जबकि 850 सैंपलाें की जांच चल रही है।
अब तक 34 मरीज ठीक
अब तक रायपुर में छह, काेरबा में 28 इनमें 27 कटघोरा, सूरजपुर में 10, राजनांदगांव, बिलासपुर व दुर्ग में एक-एक मरीज मिला हैं। इनमें 34 लोगों की छुट्‌टी हो चुकी है। प्रदेश में 23642 व्यक्ति हाेम क्वारेंटाइन पर है। जबकि 137 सरकारी क्वारेंटाइन सेंटरों में केवल 435 लोगांे को रखा गया है। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सूरजपुर व पत्थलगांव में रैपिड किट से मिले मरीजों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है। रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है।