Home News स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, नए मरीजों की जांच RT_PCR किट...

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, नए मरीजों की जांच RT_PCR किट से की जाएगी, अंतिम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि…

9
0

रायपुर। सूरजपुर जिले में ​10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि इन सभी मरीजों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से किया गया है, लेकिन आज रायपुर में आरटीपीसीआर किट से जांच की जाएगी। कल देर रात सूरजपुर में 10 मजदूरों को पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि एक क्वारंटाइन शिविर में रह रहे थे। कल सुबह तक इनकी रिपोर्ट आएगी।

इन मरीजों को कल रात ही रायपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है, फिलहाल इन मरीजों का इलाज एम्स में शुरू हो गया है, वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर व कोरबा जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अंबिकापुर जिले में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, यहां जिले के बाहर के लोगों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है।

इस मामले में राहत की बात यह है कि ये मजदूर प्रवासी हैं, इन्हे रोककर क्वांरटाइन किया गया था, ये लोग शिविर से बाहर भी नही गए इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना नही है।