Home News झारखंड : अब तक 104 पॉजिटिव, इनमें 86 एक्टिव केस; राज्य में...

झारखंड : अब तक 104 पॉजिटिव, इनमें 86 एक्टिव केस; राज्य में लॉकडाउन खुलने के आसार कम, हॉटस्पॉट अब सीआरपीएफ के हवाले…

15
0

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रांची में अब तक 76 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें तीन की मौत हो चुकी है जबकि पांच मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी रांची में कुल एक्टिव केस 68 हैं। राज्य के अन्य 9 जिले भी कोरोना संक्रमित हैं। इनमें बोकारो में 10, गढ़वा, पलामू और हजारीबाग में 3-3, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा और देवघर में  2-2, जामताड़ा में एक मरीज मिला है। वहीं, रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अब तक 52 केस आ चुके हैं।

लॉकडाउन फेज-2 के 14वें दिन मंगलवार को राज्य के 10 कोरोना संक्रमित जिलों में पुलिस-प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती जा रही है। सड़कों पर बेवजह निकलने पर मनाही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। हालांकि राज्य के बाकी 14 जिलों में सुबह कुछ लोग सड़कों और बाजारों में दिखे। लेकिन 11 बजते ही अधिकतर बाजार खाली हो गए। सड़कें सूनी हो गईं। 

साइकिल से लातेहार आए मजदूरों को सोमवार देर रात प्रशासन ने क्वारैंटाइन सेंटर में भेज दिया। सभी मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं और ये सभी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सरिया शटरिंग का काम करते थे।


साइकिल से 900 किमी चलकर 6 दिन में लातेहार आए 11 मजदूर, क्वारैंटाइन सेंटर भेजा

छत्तीसगढ़ से 11 मजदूर सोमवार देर शाम साइकिलों से लातेहर आए। ये सभी लोग सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्होंने साइकिल से 6 दिन में 99 किमी का सफर तय किया। प्रशासन ने सभी मजदूरों को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया। मजदूरों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में सरिया शटरिंग का काम करते थे। लॉकडाउन के कारण एक माह से काम बंद था। जो पैसे बचे हुए थे उसी से खर्च चला रहे थे। हम लोगों के पास इतने पैसे नहीं बचे थे कि वहां रहकर और ज्यादा दिन गुजारा कर पाते। बचे पैसे से ही हम लोगों ने 11 पुरानी साइकिल खरीदीं और घर के लिए लातेहार की ओर चल दिए। 

यह तस्वीर गुमला के बाजारटांड की है। राज्य के कई जिलों में मंगलवार सुबह साप्ताहिक बाजार लगता है। लेकिन सोमवार को एक साथ 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस ने एहतियात  के तौर पर सुबह 11 बजे तक सभी बाजारों को बंद करा दिया।

राजधानी में 25 और क्वारैंटाइन सेंटर बनेंगे
रांची जिले में 25 और क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। अभी जिले में पांच सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 1000 बेड की व्यवस्था है। सबसे बड़ा सेंटर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हैं, जहां 750 बेड हैं। लेकिन, यहां अभी 69 लोग रखे गए हैं। वहीं, सरला-बिरला स्कूल में 40 बेड, सर्ड रांची में 46 बेड और मिटकॉन में 80 बेड का क्वारैंटाइन सेंटर तैयार है। जिले के सभी 18 प्रखंड मुख्यालय और सभी पंचायतों में भी क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

राज्य के सभी 27 कंटेनमेंट जोन सील
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन को सील कर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। राज्यस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम ने कोरोना से बचाव और इलाज, गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने, राज्य और दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सहायता उपलब्ध कराने और लॉकडाउन के पालन को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी अधिकारियों से ली। डीजीपी ने कहा- जहां पर सीआरपीएफ की तैनाती की जानी है, वहां राज्य पुलिस बल के भी जवान साथ में रहेंगे।

जमशेदपुर के साकची में प्राइवेट बस स्टैंड के पास लगने वाले सब्जी मंडी के बाहर मंगलवार सुबह भारी भीड़ जुटी। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं देखे गए।

लालू प्रसाद की कोरोना जांच हो सकती है, फैसला आज
संक्रमित साधु का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद ही लालू प्रसाद का इलाज कर रहे हैं। डॉ. प्रसाद का कहना है कि उन्होंने 22 अप्रैल को वार्ड का चार्ज संभाला था। इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीज को देखा लेकिन लालू प्रसाद को फिजिकली टच नहीं किया। पिछले दो दिनों से वह लालू प्रसाद के पास भी नहीं गए। अब लालू की कोराना जांच कराने पर रिम्स प्रबंधन मंगलवार को फैसला ले सकता है।

रिम्स के शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा
मंगलवार को रिम्स के शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा। सोमवार को पॉजिटिव पाई गई डोरंडा की 16 साल की लड़की का शिशु रोग वार्ड में इलाज चल रहा था। ओडिशा की यह लड़की डोरंडा में अपनी नानी के यहां रहती थी। तीन दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था और वह पॉजिटिव मिली।

सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए निगम की हेल्पलाइन पर करें फोन
रांची नगर निगम क्षेत्र में कहीं सफाई या सैनिटाइजेशन की आवश्यकता हो तो निगम के हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर कॉल कर सकते हैं। इस संबंध में मेयर ने कहा कि साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए निगम के कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं। 

घाटशिला के स्टेशन के पास सीआरपीएफ बैरक में जवान के पॉजिटिव मिलने के बाद यहां सख्ती बरती जा रही है। लोग एहतियात के तौर पर खुद घरों से कम निकल रहे हैं।

रांची: हिंदपीढ़ी के बाहर कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद पुलिस सख्त, क्षेत्र-होटल सील
हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली नेताजी नगर, लोआडीह, चुटिया, पिस्का मोड़, हरमू और लालपुर स्थित होटल राजस्थान समेत अन्य जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। यहां पुलिस जवान तैनात हैं। पिस्का मोड़ के बांस टोली, होटल राजस्थान, नेताजी नगर, लोआडीह को सील कर दिया गया है। जबकि हरमू स्थित इमली चौक के पास जिस गली से पॉजिटिव मरीज मिला है, उसे पुलिस ने बंद नहीं किया है। उस गली से लोग आना-जाना कर रहे हैं।

कांके में गुजरात से लौटी छात्रा पॉजिटिव, कोरोना के लक्षण नहीं
कांके के अरसंडे में गुजरात से आई छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह एक माह पहले गुजरात गांधीनगर से पटना आई थी। वहां से कार से रांची लाई गई थी। उसमें अभी तक कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। वह पहले भी रिम्स गई थी, लेकिन कोई लक्षण नहीं होने पर उसे होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया था। पुनः छात्रा ने खुद 22 अप्रैल को सैंपल दिया। सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्रा की मां भी होम क्वारैंटाइन थी। 


कोरोना इफेक्ट… रिजल्ट, एडमिशन किताब, पढ़ाई, नियुक्ति सब पर ब्रेक
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से बीते सत्र के छात्रों की परीक्षा और रिजल्ट तो अभी अधर में है ही, नए सत्र को भी छोटा करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में रिजल्ट, एडमिशन, नियुक्ति आदि सभी कामों पर ब्रेक लग गया है। सरकारी स्कूलों के छात्रों को पुस्तकें मिलने में अभी भी करीब डेढ़ माह की देरी हो सकती है, पर निजी स्कूलों के छात्रों को भी सुलभ ढंग से पुस्तकें नहीं मिल पा रही हैं। नेतरहाट आवासीय स्कूल, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग, राज्य के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय और विश्वविद्यालयों में भी उहापोह की स्थिति है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा संचालित मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं अब तक जांची नहीं गई हैं। जैक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्कूली शिक्षा विभाग ने वापस कर दिया। विभाग ने आवासीय विद्यालयों में सेंटर बनाए जाने के निर्देश देकर फिर से प्रस्ताव मांगा है।

सरकारी स्कूलों में 15 जून से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी
यदि तीन मई को लॉकडाउन समाप्त हुआ तो सरकारी स्कूलों में 15 जून से पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टी में कटौती नहीं करने का फैसला किया है। जून से मार्च 2021 तक का संशोधित शैक्षणिक सत्र स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने तैयार किया है। इसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सामने रखा जाएगा। निशंक के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने वाली है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो से जुड़ेंगे।


जमशेदपुर: कोरोना पॉजिटिव जवान के संपर्क में आए 52 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
घाटशिला बैरक के कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान के संपर्क में आए 60 लोगों का सैंपल सर्विलांस टीम ने जांच के लिए एमजीएम भेजा था। सोमवार देर रात तक इनमें 52 की रिपोर्ट आ गई है। सभी निगेटिव पाए गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि 8 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है।  सोमवार को एमजीएम में 160 और टीएमएच में 12 सैंपल की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।

मैट्रिक और इंटर की कॉपियां जांचने के लिए 1 बेंच पर 1 शिक्षक बैठेंगे
लॉकडाउन कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का रास्ता साफ हो गया है। 3 मई के बाद मूल्यांकन शुरू हो सकता है। एक बेंच पर एक शिक्षक बैठेंगे। दो बेंच-डेस्क पर बैठने वाले शिक्षकों के बीच दूरी 6 फीट की होगी। 

धनबाद: कोटा में फंसे धनबाद के 500 छात्र, सांसद ने स्पीकर से मदद मांगी
धनबाद समेत झारखंड के भी हजारों छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हैं। धनबाद के ऐसे छात्रों की संख्या लगभग 500 हैं, जो वहां कोचिंग ले रहे थे। छात्र के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड के छात्रों को भी कोटा से वापस लाने की पहल राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने की है। उन्होंने कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से संपर्क किया। स्पीकर ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। 

जिले में 97 उद्योगों को चालू करने की इजाजत, बफर जोन में मनाही
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिले में सोमवार को 33 उद्योगों को चालू करने की मंजूरी मिली। अब तक 97 उद्योग-धंधों के कार्य शुरू करने की इजाजत दी गई है। इन कल-कारखानों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की सभी शर्तों के अनुपालन करने के आधार पर मंजूरी दी गई है। डीसी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण कार्य में थर्मल स्कैनर, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर, मास्क समेत अन्य निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार बफर जोन में किसी उद्योग को चालू करने की इजाजत नहीं है। इनमें 7 उद्योग, जो चिरकुंडा-कुमारधुबी के बफर जोन में हैं, उन्हें अनुमति नहीं दी गई है।