कर्नाटक, 27 अप्रैल: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, सुदर्शन न्यूज़ के मुताबिक, तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति का नाम सचिन सुनील है जो सीआरपीएफ का कोबरा कमांडों है। कर्नाटक की बेलगावी पुलिस ने कमांडों को जंजीरों में जकड़ कर फर्श पर बैठाया है। बताया जा रहा है की कमांडों सुनील नक्सलियों से लड़ने में एक्सपर्ट मानें जाते हैं।
हमारी पड़ताल में सामने आया की, कर्नाटक के बेलगामी जिले का रहने वाला CRPF कोबरा कमांडो सचिन सुनील सावंत वह अपने घर के बाहर अपनी बाइक धो रहा था। तभी पुलिस पुलिसवाले ने आकर उसे नकाब न पहने हुए देखा, उसके बाद बिना कोई चेतावनी दिए वे उसकी बेहरमी से पिटाई करने लगे।
कमांडों सावंत बार-बार पुलिस को बताता रहा की वह CRPF COBRA कमांडो है। उसके बावजूद पुलिस ने पिटाई जारी रखी। यही नहीं पुलिस ने कमांडों के कपड़े फाड़ दिए गए, हथकड़ी पहनाई और सड़कों पर नंगे पांव घुमाया गया फिर इसके बाद जंजीरों में जकड़कर जेल में डाल दिया गया। एसएचओ ने अपने नियंत्रण प्राधिकरण को सूचित किए बिना भी एफआईआर दर्ज की।
कमांडों सचिन सुनील सावंत की पत्नी का कहना है कि उन्हें कई घंटों तक पानी भी नहीं दिया गया था। हम जानते हैं कि CRPF के जवान अत्यधिक अनुशासित होते हैं और विशेष रूप से कोबरा में वे अत्यधिक प्रेरित होते हैं। लेकिन यह बहुत ही शर्म की बात है कि कर्नाटक पुलिस एक कोबरा जवान को अपराधी की तरह मान रही है। ये पूरी घटना 23 अप्रैल की है।