Home News कोरोना संक्रमण से राजधानी में दूसरे मरीज की मौत, 26 पॉजिटिव केस;...

कोरोना संक्रमण से राजधानी में दूसरे मरीज की मौत, 26 पॉजिटिव केस; मांडर में स्थानीय लोगों ने साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया…

10
0

रांची. रिम्स कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित एक 54 वर्षीय महिला मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। इससे पूर्व इस महिला के पति की भी कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई थी। अब तक रांची में दो व राज्यभर में चार मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। बताते चलें कि अब तक रांची के हिंदपीढ़ी में 25 व बेड़ो में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हो चुकी है। 

इधर, रेड जाेन को छोड़ बाकि जगहों पर लॉकडाउन में ढील का मंगलवार को दूसरा दिन है। सोमवार की रात बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। इसका साफ असर मंगलवार की सुबह देखने को मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा लोग ज्यादा ही सड़कों पर नजर आए। सब्जी खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे हैं। वहीं, मांडर में स्थानीय लोगों ने संक्रमण फैलने के डर से साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया।

डिस्चार्ज पर फैसला टास्क फोर्स करेगी
वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए चार मरीजों में से एक रांची की पहली पॉजिटिव मलेशियाई युवती है। रिम्स में युवती का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उसके लगातार दो सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, मगर उसके डिस्चार्ज का फैसला रिम्स प्रबंधन नहीं कर सकता है। मंगलवार को टास्क फोर्स की टीम इस पर बैठक करेगी। इसके बाद युवती के 21 दिनों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सौंपेंगी। प्रशासन तय करेगा कि उसे कब डिस्चार्ज किया जाएगा।

रिम्स में ई-ओपीडी शुरू, ले सकते हैं सलाह
इधर, कोरोना और लॉकडाउन के कारण रिम्स में ओपीडी बंद कर दिए गए थे। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए रिम्स ने सोमवार से ई-ओपीडी सेवा शुरू कर दी। पहले दिन 66 लोगों ने डॉक्टरों से टेलिफोनिक व ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श लिए। मरीजों ने सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रिम्स द्वारा जारी नंबर पर फोन, वाट्सएप और ई-मेल करके अपनी समस्याएं बताईं। सभी मरीजों के डिटेल्स जुटाने के बाद सीनियर डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम (डॉ. अर्पिता, डॉ. लखन माझी, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अंशुल और डॉ. निशांत) ने बारी-बारी से उन्हें चिकित्सकीय सलाह दिए। डॉक्टरों ने वाट्सएप के जरिए ई-पर्ची भी दी।

कॉल या मैसेज कर लें सलाह
वाट्सएप नं- 9431787461, 9431763648, 943134107
टॉल फ्री नं.-18003457056

औद्योगिक इकाईयां खुलेंगी, दुकानें रहेंगी बंद
वहीं, लॉकडाउन में ढील के दौरान रांची जिले में पैथालॉजी सेंटर से लेकर बीज, खाद, उर्वरक के ग्रामीण व इंडस्ट्रीयल एरिया के औद्योगिक ईकाईयों को खोलने की अनुमति रहेगी। डीसी के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखलेश कुमार सिन्हा ने कलेक्ट्रेट में चैंबर और उद्योगपतियों के साथ बैठक की। कोकर, नामकुम और तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयां शुरू की जा सकती हैं। निगम क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों को अभी खोलने की अनुमति नहीं है। कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो सकता है। पर उनसे जुड़े उत्पादों की दुकानें नहीं खुलेंगी।