Home News रायपुर में फिलहाल छूट नहीं, बस्तर दुर्ग-भिलाई में दुकानें खुलेंगी पर सख्ती...

रायपुर में फिलहाल छूट नहीं, बस्तर दुर्ग-भिलाई में दुकानें खुलेंगी पर सख्ती के साथ…

13
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की स्थिति और सोमवार दी गई छूट को लेकर मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम मंगलवार शाम जनता को संबोधित भी कर सकते हैं। इससे पहले सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग जिलों में परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को फैसले का अधिकार दिया जा सकता है। वहीं रायपुर में फिलहाल छूट देने पर फैसला नहीं हो सका है। हालांकि  बस्तर, नारायणपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई जिलों ने आदेश जारी भी कर दिया है। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिन दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी, वहां साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वहीं दुकान के बाहर हाथ धोने का सामान और सेनिटाइजर को अनिवार्य रूप से रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और एक ही वक्त में ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने नहीं दी जाएगी। 

प्रदेश में 27 दिनों बाद लॉकडाउन में ढील का दायरा सोमवार को कुछ बढ़ाया गया, लेकिन बाजार उस तरह नहीं खुले क्योंकि कर्मचारी और श्रमिक नहीं पहुंच पाए। रेड जोन के कुछ जिलों को छोड़ शेष प्रदेश में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। सड़कों पर लोगों का हुजूम तो उमड़ा, लेकिन उसके अनुपात में दुकानें कम खुल पाई हैं। हालांकि थोक सब्जी मंडियां सोमवार को पूरी तरह खुलीं और लोगों की भीड़ उमड़ गई। राजधानी से गांवों तक कृषि उपकरण के कारोबारियों की लगभग एक माह बाद बोहनी हुई। सरकार ने उद्योगों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है, लेकिन मैन पाॅवर नहीं होने से कारखाने कम खुले। राज्य मंत्रालय से कई शहरों में कलेक्टोरेट और तहसील दफ्तरों में लाॅकडाउन की पाबंदियों की तरह ही कुछ कर्मचारियों के भरोसे काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार से रौनक बढ़ेगी। 


जनता से जुड़ी सेवाएं: केंद्रीय व राज्य स्तर पर बिजली का उत्पादन, पारेषण व सप्लाई पहले से जारी है। कुछ डाक सेवाओं व डाक घरों में काम प्रारंभ हो गया है। पानी की सप्लाई, साफ-सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सेवाएं निकायों के जरिए चल रही है। टेलीकाम और इंटरनेट सेवाओं में कमी है। इन संस्थाओं तक लोग रिचार्ज कराने व बिल भरने चक्कर लगाते देखे गए। राज्य के भीतर माल परिवहन, लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति पहले से ही थी। अब इसे इंटर स्टेट करने ढील दी है। हर तरह के माल परिवहन प्रारंभ हो गया, हालांकि ये पहले ही चल रहा था। रेलवे सेवा में माल एवं पार्सल ट्रेनों को छूट मिली है। इनके अलावा ट्रक एवं दूसरे वाहन अधिकतम दो ड्राइवरों जिनके पास लाइसेंस है तथा एक सहायक के साथ चलने की अनुमति दी गई है। ट्रक रिपेयर गैरेज को भी छूट मिली पर कामकाज शुरू नहीं हो सका। 


जरूरी सामान की दुकानों में भीड़  
समय सीमा की शर्त के साथ दुकानों, थोक व खुदरा चीजों की बिक्री करने वालों, गोदामों, डिपार्टमेंट स्टोर्स और इ-कामर्स कंपनियों में आवाजाही प्रारंभ हो गई। इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शर्त है। किराना दुकानें, जरूरी सामान बेचने वाली एकल दुकानें या ठेले, राशन दुकानें, साबुन, हाथ धोने, बॉडी वॉश, सैनिटाइजर, वाशिंग पाउडर, टूथ पेस्ट, बैटरी सेल, चार्जर, शैंपू, टिशू पेपर, सैनिटरी, नैपकिन व पेड, फल, सब्जी, दूध व डेयरी आइटम, पोल्ट्री, मीट, अंडे मछली, पशुचारा बेचने वाली दुकानें खुली रहीं। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग दुकानदारों के लिए सबसे मशक्कत का काम रहा।

कोरोना संक्रमण गांवों तक तो नहीं पहुंचा, यह जांचने हर ब्लाॅक से लेंगे 40 सैंपल  
कोरोना संक्रमण से वास्तव में प्रदेश के ग्रामीण इलाके अप्रभावित हैं या नहीं, अब सरकार ने इसकी जांच की तैयारी कर ली है। इसकी पुष्टि के लिए अब हर ब्लॉक से 40 रैंडम सैंपल लेकर जांचे जाएंगे। प्रदेश में 148 ब्लॉक है। इस हिसाब से ग्रामीण इलाकों से 5920 सैंपल लेने की तैयारी है। ये सैंपल वहां सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लिए जाएंगे। जो लोग गांवों में होम क्वारेंटाइन में हैं, उनके सैंपल की भी जांच होगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इधर, राजधानी में चौथे दिन यानी सोमवार को लगभग 130 सैंपलों की जांच की गई, लेकिन एक भी नया मरीज नहीं मिला। जो सैंपल जांचे गए, उनमें आधे कटघोरा के हैं।

गौरेला से डिंडौरी गया युवक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए सभी लोग क्वारेंटाइन
डिंडौरी जिले के करंजिया (मध्य प्रदेश) से आकर गौरेला के गोरखपुर रेलवे फाटक के पास मामा के घर रह रहा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौट गया था। इसका खुलासा जबलपुर से आई युवक की जांच रिपोर्ट में हुआ है। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर, खबर के बाद प्रशासन ने तत्काल युवक के मामा एवं उसके परिवार तथा उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है। साथ ही घरों को भी सैनिटाइज कराया है। इसके अलावा युवक के मामा के घर के सामने के मार्ग को भी प्रतिबंधित किया है। साथ ही प्रशासन पॉजिटिव पाए गए इस युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाल रहा है।