Home News भरतपुर में थूकने पर पहली बार कार्रवाई, दो लोग गिरफ्तार, 25 नए...

भरतपुर में थूकने पर पहली बार कार्रवाई, दो लोग गिरफ्तार, 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए…

17
0

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लागातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा टोंक में 11 पॉजिटिव मिले। वहीं जोधपुर में 10, झुंझुनू में 2, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1101 पहुंच गया है। 

वहीं इससे पहले बुधवार को जयपुर व कोटा में एक-एक कोरोना रोगी की मौत हुई, जबकि 71 नए रोगी मिले। 30 जयपुर के हैं। इनमें 13 रामगंज में मिले। जयपुर में दम तोड़ने वाली 63 वर्षीय महिला भी रामगंज की ही थी। कोटा में 27, जोधपुर में 10, दौसा, झुंझुनूं, टोंक व नागौर में एक-एक रोगी मिले। जयपुर के कुल 483 मरीजों में 422 रामगंज के हैं। बुधवार को मिले नए रोगियों में मानसरोवर के एक रेजीडेंट डॉक्टर भी हैं। जयपुर के 5 लोगों सहित प्रदेश में अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं।

एसएमएस के डॉक्टर में संक्रमण के बाद सभी साथी क्वारेंटाइन, खतरा ये कि रेजीडेंट्स के लिए कूलर, बाथरूम सब कॉमन

सीनियर रेजीडेंट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, रेजीडेंट और अन्य स्टाफ में भय व्याप्त है। उनके संपर्क में आए सभी स्टाफ ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। हालांकि सीनियर रेजीडेंट को खुद काफी दिन से इसके लक्षण महसूस हो रहे थे वे क्वारेंटाइन थे। रेेजीडेंट मानसरोवर के पटेल मार्ग में रहते हैं और अब पुलिस ने आसपास के एक किमी के क्षेत्र को सील कर दिया है। एसएमएस की ही एक नर्स और एक वार्ड बॉय पहले भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

21 अप्रैल से प्रदेश में लॉकडाउन में राहत देने की तैयारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निवास पर लॉकडाउन को लेकर बैठक की। इसमें 21 अप्रैल से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में ऐसी उद्योग जिनमें मजदूरों को ठहराने का इंतजाम है उन्हें भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मजदूरों को बाहर से आने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा, सभी सरकारी ऑफिस को खोला जाएगा। 

धौलपुर के धोल्लूर में बच्चों के साथ घर पर स्काउट शिक्षक बना रहे मास्क।

जयपुर: शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 485 (2 इटली के नागरिक) पहुंच चुकी है। इसमें से 422 लोग एपिसेंटर रामगंज के रहने वाले हैं। यहां दो पुलिसकर्मी और सीएमएचओ ऑफिस का एंबुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित मिला। वहीं, रामगंज में आरएसी की चार कंपनियां और बॉर्डर होमगार्ड के 400 जवान और तैनात किए गए हैं। इलाके की कई गलियों में तारबंदी कर दी गई है। 

जोधपुर: जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 155 पहुंच गया है। इसमें 40 ईरान से एयरलिफ्ट किए गए लोग हैं। कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में 14 माह की बच्ची से लेकर 90 साल का बुजुर्ग भी शामिल हैं। भास्कर ने पॉजिटिव आए केस का अध्ययन किया तो सामने आया कि 20 से 29 साल आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में अधिक आए हैं। इस वर्ग में 13 महिलाएं और 10 पुरुषों का इलाज चल रहा है। अध्ययन में सामने आया कि 60 साल से अधिक उम्र की पांच महिलाएं हैं तो नौ पुरुष भी हैं।

भरतपुर: थूकने पर पहली बार कार्रवाई, भरतपुर में दो लोग गिरफ्तार
प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर सजा की घोषणा होने के बाद पहली कार्रवाई भरतपुर में हुई। बुधवार को उच्चैन कस्बे में गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ रामचन्द्र मीणा ने बताया कि बुधवार को जब वे राउंड पर निकले तो उच्चैन बस स्टैंड और रुदावल रोड पर जाटव मोहल्ला निवासी राजू सिंह और तिया पट्टी निवासी दिनेशचंद गुर्जर लॉकडाउन होने के बावजूद बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर खड़े दिखाई दिए। उनके पास जाकर देखा तो वे दोनों गुटखा खाए हुए थे और पीक को जगह-जगह थूक रहे थे। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीकर: पहले कोरोना पॉजिटिव को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी 

सीकर के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस को मात दी है। यह व्यक्ति 20 मार्च को दुबई से जयपुर एयरपोर्ट आया था। एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग के बाद उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 43 के मोहल्ला कुरैशियान में हाकिम साहब की दरगाह के पास रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति दुबई से 20 मार्च को सुबह 8.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट उतरा था। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कर उसे तत्काल जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती किया गया था, जो जांच में पॉजीटिव आया था। जयपुर में इलाज के बाद आखिरी तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह अपने घर सीकर आ गया है। यहां पर उसको होम क्वारेनटाइन में रखा गया है। 

बीकानेर: जिस महिला की मौत हुई उसके साथ एंबुलेंस में जाने वाली नर्सिंगहोम कर्मचारी में 15 दिन बाद बीमारी की पुष्टि
बुधवार रात काे आई रिपाेर्ट ने एक बार फिर बीकानेर में काेराेना का डर बढ़ा दिया। इस रिपाेर्ट में पाबूबारी क्षेत्र की एक महिला में काेराेना पाॅजिटिव हाेने की पुष्टि हुई है। जानकारी मिली है कि उक्त महिला पवनपुरी क्षेत्र के नर्सिंगहाेम में काम करती है। ये वही नर्सिंग हाेम हैं जहां बीकानेर की पहली काेराेना पाॅजिटिव महिला काे ले जाया गया था। जिसकी बाद में पीबीएम हाॅस्पिटल में माैत हाे गई थी। मृतक की की एंबुलेंस में भी यह नर्सिंगहाेमकर्मी साथ गई थी। हालांकि तब से ही नर्सिंग हाेम बंद है। वहां के स्टाफ की स्क्रीनिंग-जांच हाे चुकी थी लेकिन एक कार्मिक में 15 दिन बाद लक्षण सामने आने पर जांच करवाई गई। जिसमें बीमारी की पुष्टि हाे गई।

शाहपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ीजोड़ी ग्राम में पुलिस का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

राजस्थान: 33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना

राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 485 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 155 (इसमें 40 ईरान से आए), कोटा में 84, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हुई। भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 6, बीकानेर, जोधपुर, कोटा में 2 और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई।