Home News महिलाओं-बच्चों समेत किराना व्यापारी की पिटाई का आरोप, ASI की बर्बरता और...

महिलाओं-बच्चों समेत किराना व्यापारी की पिटाई का आरोप, ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल…

18
0

दमोह। शहर में एक ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो सोशली मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि एएसआई ने किराना सामान नही देने पर व्यापारी के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की है।

इतना ही नही किराना व्यापारी ने ASI संजय सिंह पर महिलाओं बच्चों समेत उसे पीटने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि किराना व्यापारी से दुकान खोलने के एवज में ASI संजय सिंह ने 5 हजार रूपए मांगे थे। लॉकडाउन की आड़ में कमाई करने का यह मामला भी सामने आ रहा है, नोहटा थाना क्षेत्र के वनवार चौकी का यह मामला है।

फिलहाल देखना होगा कि एएसआई पर लगे आरोपों पर पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करता है, और एएसआई पर लगे ये आरोप कितना सही हैं।