मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आरोपियों पर कार्ऱवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 10 पुरूष और 7 महिलाएं शामिल हैं. इन सभी पर पत्थरबाजी करने का आरोप है. सीएम योगी ने इस मामले में हमलावारों पर रासुका लगाकर नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया है.
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-नात सेवा कार्य में जुटे हैं. इन पर हमला करना अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि उनके द्वारा किए गए राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उनसे सख्ती से की जाएगी. सीएम ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और हर नागरिक की सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करे.
भगवान पर पत्थर चलाने वाले जाहिलों का लाइव वीडियो। मुरादाबाद के हॉटस्पॉट नवाबपुरा में डॉक्टरों पर फिर जाहिलों का हमला। पहले तो सरताज का बड़ा भाई कोरोना से मरा। फिर सरताज की भी मौत हो गई। दो भाइयों की मौत के बाद इलाकाईयों को मौत से बचाने गई टीम पर गलियों और छतों से हमला किया गया।
ये कश्मीर नहीं यूपी का मुरादाबाद है जहां शांतिप्रिय समुदाय की महिलाओं और लोगों के द्वारा मुरादाबाद के हाजी नेब मस्जिद इलाके में जांच के लिए गए डॉक्टरों और पुलिस पर हमला किया ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना यहनागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की दो दिन पहले हुई मौत के बाद आज मेडिकल टीम मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी. ऐंबुलेस जैसे ही कुछ लोगों को लेकर निकली दर्जनों लोगों ने ऐंबुलेंस को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. मेडिकल स्टाफ ने बताया कि लोगों ने वहां उन लोगों को पीटने की पहले से ही तैयारी कर रखी थी. क्योंकि जिस तरह एक आवाज के साथ पथराव शुरू हो गया.
मुरादाबाद मेडिकल टीम पर पत्थरबाजी मामले में हमलावरों पर कार्रवाई शुरू, सभी पर छतों से पथराव करने का आरोप. अब रासुका भी लगेगा और वसूली भी होगी.
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: ADG
हमले की घटना के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज पूरी तरह से सहयोग कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अफवाह के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं. आरोपियों की शिनाख्त कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.