हिंदुस्तान में कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी बनकर पैर पसार चुका है। अब तक देश में संक्रमितों की संख्या 8400 हो गई है, जबकि 273 लोग इस वायरस से जान भी गंवा चुके हैं।
कोरोना वायरस व सामान्य फ्लू (Flu) के लक्षण कई मामलों में एक जैसे लगते हैं। ऐसे में ये समझ पाना कठिन होता है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण हैं या फिर सामान्य सर्दी-जुकाम। हालांकि, अब आप जल्द ही घर बैठे कोरोना के लक्षणों की ठीक पहचान कर पाएंगे। किचन में रखे मसालों से कोरोना व फ्लू में सरलता से फर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 38 राष्ट्रों के 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर कुल सवालों की लिस्ट तैयार की है। इससे सरलता से पता लगाया जा सकता है कि किसी शख्स को कोविड-19 है या फिर आम जुकाम व क्या उसे कोरोना टेस्ट कराना चाहिए? वैसे हिंदुस्तान में लागू करने के लिए एथिकल अप्रूवल का इंतजार है। अप्रूवल के बाद इस प्रश्नावली या एप को हिंदुस्तान सरकार के आरोग्य सेतु के साथ जोड़ा जाएगा।
कौन से मसाले चखने होंगे?
ये एक तरह का सर्वे है, जिसमें आपके किचन में उपलब्ध मसालों व बूटियों को चखकर आपको जवाब देना होगा। इसी के आधार पर रिजल्ट पता चलेगा। किचन में रखे मसाले जैसे हल्दी, जीरा, दालचीनी, सौंफ, इलाइची, काली मिर्च, मुलैठी, सरसो, लॉन्ग चखकर या सूंघकर आप ये पता लगा सकते हैं कि आपको सामान्य सर्दी-जुकाम है या फिर कोरोना का संक्रमण।
बता दें कि हिंदुस्तान से सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईओ) के डाक्टर रितेश कुमार, डाक्टर अमोल पी। भोंडेकर व डाक्टर रिशमजीत सिंह भी इस समूह में कार्य कर रहे हैं। वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज व आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक भी इसका भाग हैं; जो सांस की बीमारी होने पर सूंघने व स्वाद आने की शक्ति कम होने की थ्योरी पर कार्य कर रहा है।
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चाइना के वुहान में प्रारम्भ हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना व गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। कुछ मामलों में कोरोना वायरस खतरनाक भी होने कि सम्भावना है। खास तौर पर अधिक आयु के लोग व जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ व हार्ट की बीमारी है।