कोरबा। आज पूरे देश में एक तरफ जो कोरोना वायरस का महामारी फैला हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन अपनी ओर से आम नागरिकों एवं सभी जनता को पूरी तरह से सतर्कता बरतने की एवं संक्रमित होने से बचने के लिए नई-नई सुझाव दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा गुरुवार को यह निर्णय लिया गया कि नगरी क्षेत्रों में स्थित समस्त मॉल, चौपाटी बाजार या अन्य स्थल चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड या खाद्य की सामग्री विक्रय हेतु अस्थाई ठेले लगाए जाते हैं उन्हें तत्काल बंद किया जाए एवं कड़ाई से आदेश का पालन किया जाए। वहीं दूसरी ओर आम जनता एवं चाट-चौपाटी वाले इस चीज में जागरुकता एवं आत्म संयम नहीं दिखा रहे हैं।
सुबह से ही चाय की चुस्की एवं नाश्ते की मस्ती में भीड़ इकट्ठा कर शासन के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। शासन प्रशासन का कहना है कि भीड़ इकट्ठा ना करें अपनी ओर से सजगता बरतें, वहीं दूसरी तरफ जनता अपने प्रति जागरुकता लाएं और भीड़ में इकट्ठा ना करें।