Home News स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक में हुई चोरी 100 सीसीटीवी फुटेज से...

स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक में हुई चोरी 100 सीसीटीवी फुटेज से बैंक चोरों का किया पीछा, छह गिरफ्तार…

85
0

पुलिस ने बाल्को के स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपित सरगुजा संभाग के रहने वाले हैं। एक आरोपित वर्तमान में भदरापारा बाल्को में रहता था। उसने ही अपने साथियों को यहां बुलवाया और वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने चोरी में उपयोग किए गए कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने 100 अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसके माध्यम से ही सीतापुर तक पीछा किया।

बाल्को के सेक्टर-पांच में संचालित एसबीआइ और डुग्गूपारा में स्थित ग्रामीण बैंक में 13 मार्च को चोरों ने सेंधमारी व ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बैंक से कैश ले जाने में चोर सफल नहीं हुए थे, लेकिन वहां रखे कंप्यूटर का सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, वॉल फैन, पासबुक एंट्री मशीन, आइडी कार्ड, डीबीआर व सर्वर सेट समेत लगभग दो लाख 15 हजार का सामान लेकर फरार हो गए थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की तस्वीर कैद हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। घटनास्थल में डॉग स्क्वाड, एफएसएल, साइबर टीम, फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने छह अलग-अलग टीम का गठन कर अलग-अलग दिशा में भेजे गए। आरोपितों के हुलिए को विभिन्न जिले के पुलिस के पास भेजकर उनकी जानकारियां प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे और पुलिस की टीम सीतापुर पहुंची। पुलिस को आरोपितों के इस्तेमाल किए गए जिस कार की तलाश थी, उसके मालिक की पतासाजी करने घर पहुंचे, पर वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि इस वाहन में अनिल पावले नामक युवक अपने साथियों के साथ घूमता रहता है। संदेह के आधार पर पुलिस कपाटबहरी गांव में घेराबंदी कर अनिल को कार के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान कपाटबहरी सीतापुर निवासी अनिल पावले पिता धनराम पावले (25) बताया कि वह अपने साथी मूलतः कपाटबहरी सीतापुर निवासी वर्तमान में भदरापारा बाल्को में रहने वाला सहदेव कुमार उर्फ संजू पिता प्रकाश पटेल (33), रामधन पावले पिता धनराम पावले (22), बलवंत यादव उर्फ छोटू पिता आलोक यादव (20), डुग्गूपारा सीतापुर निवासी नंदलाल पिता धनाराम पावले (25), पाकर गांव पत्थलगांव जशपुरछोटू दास पनिका उर्फ बुतरू पिता धनसिंह (20) के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अनिल के बताए अनुसार पुलिस ने अलग-अलग जगहों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से चोरी किए गए मशरूका बरामद कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है।

-ज्वेलरी शॉप में भी रैकी करते दिखे

पुलिस ने बाल्को व अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस बीच फुटेज में एसबीआइ के सामने सिल्वर रंग की कार दिखाई दी, जिससे अनुमान लगाया गया कि आरोपित कार में बैठकर चोरी करने पहुंचे थे। अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे में उस कार की तस्वीर दिखाई दी। इतना ही नहीं कार में बैठे लोग बैंकों के अलावा ज्वेलरी दुकानों में भी रैकी करते पाए गए। कार के नंबर प्लेट में सीजी 13 यूवी 36 अंक ही दिखाई दे रहा था, बाकी नंबर प्लेट मुड़ा हुआ था। रायगढ़ जिले के कार होने का अंदेशा पर पुलिस ने आरटीओ की मदद से कार के नंबर डिटेल निकाल लिए। रायगढ़ के वाहन स्टैंड से पुलिस को जानकारी मिली कि धनपाल पावले नामक युवक ने कुछ समय पहले यह कार खरीदा था। जानकारी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें यह वाहन रायगढ़ रूट से कोरबा-हाटी मार्ग में दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सीतापुर के कपाटबहरी गांव पहुंची।

-भदरापारा निवासी निकला मास्टरमाइंड

इस मामले का मास्टर माइंड सीतापुर निवासी सहदेव कुमार उर्फ संजू वर्तमान में भदरापारा बाल्को में रहता है। उसने ही अपने अन्य मित्रों से संपर्क किया। इस बीच उनको बाल्को बुलाया और चोरी की योजना बनाई। इसके बाद सबने मिलकर बारी-बारी से जिले के ज्वेलरी दुकान व बैंकों की रैकी की। मौका मिलते ही उन्होंने एसबीआइ व छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया, लेकिन उनके हाथ रकम हाथ नहीं लगी। मौके पर जो भी मिला आरोपित ले भागे।