बजट सत्र के पांचवें दिन भाजपा सदस्यों ने दंतेवाड़ा के पातपरस कन्या छात्रावास में छात्रा के प्रसव का मुद्दा उठाया।
ध्यानाकर्षण के तहत उठाए गए इस मुद्दे पर शिवरतन शर्मा और नारायण चंदेल ने आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
जवाब में मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने सफाई दी कि इस मसले को किसी प्रकार से दबाने की कोशिश नहीं की जा रही है।
मंत्री जी के मुताबिक आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। अधीक्षिका को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। बता दें घर लौटने के बादपीड़िता के गर्भवती होने की हुई थी जानकारी