बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। रावतपुरा गांव वसूली करने गई बिजली कंपनी के जेई सहित तीन कर्मचारियों के साथ किसानों ने मारपीट किया। वहीं सभी की हाथ मुक्कों से पिटाई कर गांव से भगा दिया।
बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाशी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जेई सहित तीन कर्मचारी पोरसा थाना इलाके रावतपुरा गांव वसूली के लिए गए थे।
यहां किसान से 1 लाख 50 हजार रुपए वसूली करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने पैसा नहीं देने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। जेई ने बताया कि किसानों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की। वहीं जान से मारने की धमकी देकर गांव से भगा दिया।