कोयलीबेड़ा के मिचबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया है। सर्चिंग के दौरान निकले सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप पर धावा बोल दिया। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई।
फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान दो भरमार बंदूक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है। एसपी भोजराम पटेल ने घटना की पुष्टि की है।
बता दें सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दी है। ऑपरेशन प्रहार 5 में नक्सलियों के अड्डों को तबाह कर ज्यादा से ज्यादा माआोवादियों को खत्म करने की रणनीति बनाई गई है।
पिछले ऑपरेशन में भी नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ऑपरेशन के दौरान कई माओवादियों की मौत हुई थी इस बात को खुद नक्सलियों ने स्वीकार किया था।