Home News कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बीच में छोड़कर बाहर आए सिंधिया, वरिष्ठ...

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बीच में छोड़कर बाहर आए सिंधिया, वरिष्ठ नेताओं ने किया बचाव…

11
0

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में अनुशासनहीनता को लेकर चर्चा हुआ। नगरीय निकाय चुनाव पर भी मंथन हुआ है।

वहीं दिल्ली में कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक खत्म होने से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहर निकल आए। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में पीसीसी अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान के मध्य ज्योतिरादित्य सिंधियाका इस तरह बाहर आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सिंधिया के बैठक से बाहर निकलने पर बोले बाबरिया का बयान सामने आया है। बाबारिया ने कहा कि उनको जल्दी जाना था इसलिए बैठक छोड़कर बाहर निकले हैं। बैठक खत्म होने से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाहर आने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बचाव किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बैठक से बाहर निकलने पर बोले मंत्री शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं।

मंत्री शर्मा ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को आंदोलन की जरूरत नहीं है । प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।