Home News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरबा...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरबा का पसान भी होगा शामिल…

13
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के 28वें जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत दिनों से जिले बनाने की मांग थी। जो आज पूरा हो गया।

यहां के लोगों को हर काम के लिए बिलासपुर जाना पड़ता था। आने जाने में काफी परेशानी होती थी। लोगों की भावनाएं थी कि नया जिला बने उसी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नया जिला बनाया गया।

इस दौरान सीएम ने जिले कई सौगात भी दिए हैं। वहीं नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरबा के पसान को भी शामिल किया जाएगा। पूरी पसान तहसील नए जिले में शामिल होगी। इसके साथ ही पेंड्रा में हर साल अरपा महोत्सव मनाया जाएगा।

सीएम भूपेश ने कहा कि बिलासपुर की जीवनदायिनी नदी का उद्गम नए जिले में हुआ है यह गौरव की बात है। नए जिले का कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को बनाया गया है। वहीं पेंड्रा में नया कलेक्टोरेट भवन बनेगा।