मिनपा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है। सीआरपीएफ की 150वी बटालियन के जवानों ने मौके पर नष्ट कर नक्सली मंसूबों को नाकाम किया है।
सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलिया ने जंगल में प्रेशर आईईडी बम लगाए थे। सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ की 150वी बटालियन के जवानों ने आईईडी को बरामद किया।
मौके पर आईईडी को निष्क्रिय किया गया। बता दें कि जवानों को सुकमा जिले के मिनपा के जंगलों में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद रविवार को जवानों की एक टीम सर्चिंग के लिए जंगल रवाना हुई। वहीं आईईडी मिलने के बाद सर्चिंग टीम अलर्ट होकर सर्चिंग कर रही है।