रायपुर। हत्या के एक बहुचर्चित केस में जेल में बंद जमीन दलाल लाला राम बंजारे और झारखंड के दो बदमाश उत्तम चंद्रवंशी और पंकज शर्मा पिछले दिनों जमानत पर छूटे हैं। तीनों सेजबहार इलाके के रवेली गांव में लालाराम के घर पर बैठकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इससे पहले पुलिस को उनकी योजना की भनक लग गई। ती
रायपुर। हत्या के एक बहुचर्चित केस में जेल में बंद जमीन दलाल लाला राम बंजारे और झारखंड के दो बदमाश उत्तम चंद्रवंशी और पंकज शर्मा पिछले दिनों जमानत पर छूटे हैं। तीनों सेजबहार इलाके के रवेली गांव में लालाराम के घर पर बैठकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इससे पहले पुलिस को उनकी योजना की भनक लग गई। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो बटनदार चाकू बरामद किया गया।
एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि मुजगहन थाना पुलिस क्षेत्र के ग्राम रवेली में तीन बदमाश बड़ी लूट करने की योजना बना रहे हैं। इस पर मुजगहन थाना की टीम ने घेराबंदी की तो तीनों ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाए। मौके पर ही मकान मालिक लालाराम बंजारे(50), झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लादीगढ़ निवासी उत्तम कुमार चंद्रवंशी (32) और पंकज शर्मा (27) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर लालाराम बंजारे के कब्जे से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस, उत्तम चंद्रवंशी से दो जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और आरोपित पंकज शर्मा से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपितों ने गोल-मोल जवाब देकर पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश की। कड़ाई बरतने पर बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए एकत्र होना बताया।
आठ साल पहले की थी हत्या
आठ साल पहले 2012 में कटोरा तालाब रतन पैलेस के सामने गोलीकांड हुई थी। करोड़ों की जमीन के विवाद को सुलझाने लाला राम बंजारे ने उत्तम चंद्रवंशी और पंकज शर्मा के साथ मिलकर प्रापर्टी डीलर दिलीप आडवानी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में राकेश लेखवानी बाल-बाल बच गया था। बाद में तीनों आरोपित पकड़े गए थे। इस केस में उत्तम चंद्रवंशी को जमानत का लाभ दिलाने उसके भाई पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने कोर्ट में झूठा हलफनामा पेश किया था। उसने उत्तम को नाबालिग बताकर शपथपत्र दिया ताकि उसका केस बाल न्यायालय में चले और उसे जल्दी जमानत भी मिल जाए। लेकिन पुलिस ने उत्तम के पलामू स्थित घर जाकर सर्टिफिकेट चेक करवाया तो उसकी उम्र ज्यादा निकली। कोर्ट के निर्देश पर उत्तम के भाई पुरुषोत्तम के खिलाफ चारसौबीसी का केस भी दर्ज किया गया था। गोलीकांड केस में ही तीनों आरोपित कोर्ट से जमानत पर बाहर थे।