रायपुर । शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत ऑनलाइन दाखिले के लिए प्रक्रिया एक से 31 मार्च तक चलेगी। इसके पहले 15 फरवरी से रायपुर समेत प्रदेशभर में आरटीई में दाखिले के लिए प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया शुरू होगी। खासकर रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जीआर चंद्राकर ने रायपुर में इस बार प्रचार-प्रसार के लिए योजना बनाकर काम करने के लिए कहा है। आरटीई में दाखिले के लिए पैम्फलेट-पोस्टर और बैनर के जरिए प्रचार-प्रसार होगा। इसमें आरटीई के मापदंडों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए बीपीएल सूची के अंतर्गत राज्य शासन की अधिसूचना में सम्मिलित श्रेणी तो शामिल हैं ही। साथ ही राज्य शासन की अन्य योजनाओं में बीपीएल परिवार के लिए जारी प्रमाण पत्रों यथा अंत्योदय कार्ड सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 की जारी सूची में शामिल परिवारों को भी पात्रता दी है।
बदली शर्तों से दाखिला ब़ढ़ने का आसार
डीईओ जीआर चंद्राकर के अनुसार शहरी इलाकों में 2007 और ग्रामीण इलाकों में 2002 की जनगणना के अनुसार जो पालक गरीबी रेखा की श्रेणी में आ रहे थे उनके बच्चों का आरटीई में दाखिला हो रहा था। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा से 2011 की जनगणना के अनुसार दाखिला होगा। इसके तहत अंत्योदय कार्डधारी परिवार के बच्चों को नर्सरी, केजी वन , केजी टू और कक्षा एक में दाखिला दिया जाएगा। शर्तें बदलने के कारण अब दाखिला बढ़ने के आसार हैं।
80 हजार सीटें प्रदेश में
प्रदेश के छह हजार से अधिक निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित 80 हजार आरटीई की सीटों पर भूपेश बघेल की सरकार ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी है। दूसरे राज्यों में अभी तक सिर्फ आठवीं तक ही बच्चों को मुफ्त की पढ़ाई का फायदा मिल पा रहा है। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक बच्चे आरटीई के तहत मुफ्त में पढ़ाई कर रहे हैं। इनका किताब, ड्रेस खर्च और फीस सरकार वहन करती है।
ये प्रमाण पत्र जरूरी
कक्षा नर्सरी, केजी वन, केजी वन, एक में दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कक्षाओं के लिए आयु प्रमाण पत्र, एससी/ एसटी / ओबीसी, गरीबी रेखा के नीचे वाले छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट, दिव्यांगों के लिए सर्टिफिकेट, जो कि किसी सिविल सर्जन की ओर से प्रमाणित हो।
फैक्ट फाइल
2011 की आर्थिक जनगणना के आधार मिलेगी पात्रता
15 से 25 फरवरी तक आरटीई की सीटों का सत्यापन
01 से 31 मार्च तक बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन होगा
01 से 15 अप्रैल ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण
16 से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन लॉटरी से सीटों का आबंटन
20 जून 2020 तक प्रवेश की अंतिम तिथि
25 जून 2020 तक रिक्त सीटों को अनारक्षित करना