ओटीपी कंफर्म होने के बाद ही खोल सकेंगे प्रश्न पत्र
बिलासपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र को कोड दिया है। इसी कोड के माध्यम से परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रूनकी अम्बष्ट का कहना है कि प्रश्न पत्र हर केंद्र के लिए अलग-अलग भेजे जायेंगे। विषयवार प्रश्न पत्रों के बैग बनाए गए हैं। हर बैग को एक कोड दिया गया है। संबंधित केंद्राधीक्षक इस बैग पर लगे कोड की तस्वीर लेकर सीबीएसई के पास भेजेंगे। केंद्राधीक्षक द्वारा कोड की तस्वीर भेजने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी से कन्फर्म होने के बाद ही केंद्राधीक्षक उस बैग को ले पाएंगे।