Home छत्तीसगढ़ पत्नी ने कराई आइब्रो सेट, पति को नहीं आया रास, काट दी...

पत्नी ने कराई आइब्रो सेट, पति को नहीं आया रास, काट दी चोटी

16
0

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी को मेकओवर कराना भारी पड़ गया. पति ने पत्नी के आइब्रो सेट कराने पर उसकी चोटी ही काट दी. अब चोटी लेकर महिला का पिता पुलिस थाने पहुंचा है. उसने आरोपी दामाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है. आइए बताते हैं पूरा मामला..

मेकओवर नहीं आया रास
पत्नी ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे पति भड़क गया और उसकी चोटी काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. महिला के पिता ने बेटी की हालत देखकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है.