Home देश खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कर रहा था दुल्हनियां का इंतजार

खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कर रहा था दुल्हनियां का इंतजार

24
0

शादी का दिन किसी के लिए भी सबसे अहम दिन माना जाता है. इस दिन का इंतजार हर लड़के लड़की बेसब्री से करते हैं. पर अगर शादी के दिन ही आपकी दूल्हा या दुल्हन भाग जाए तो आप क्या करेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ जो अपनी शादी के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन शादी के दिन ही दुल्हन गायब हो गई. पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है, लेकिन फिर पता चला कि दुल्हन के घरवाले भी गायब हैं. यहां तक कि बिचौलिया भी गायब हो गया. जी हां यूपी के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

यह है मामला
घटना कानपुर के पनकी कला गांव की है, जहां द्वारचार और चढ़ावा की रस्म के समय शादी के सभी काम बड़े ही विधि-विधान से हुए. उस समय तक दूल्हे को नहीं अंदाजा था कि वह बारात जरूर लेकर आया है, लेकिन उसको यहां से बिना दुल्हन खाली हाथ लौटना पड़ेगा. यहां मंडप में आने से पहले ही दुल्हन फरार हो गई. जब इसकी जानकारी दुल्हन के परिजनों को हुई तो वह और उनके रिश्तेदार भी धीरे-धीरे वहां से खिसक गए. शादी कराने वाला बिचौलिया भी गायब हो गया. दूल्हा पक्ष जो जेवर दुल्हन के लिए लेकर आए थे वो भी उसके परिजन ले गए. दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस से की.