Airtel ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपनी यह खास फ्री सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी है।
पिछले साल टैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी के बाद भी Airtel और Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर भी मुफ्त कॉलिंग का फायदा जारी रखा था। वहीं Reliance Jio ने स्पेशल रिचार्ज से अपने यूजर्स को मुफ्त कॉलिंग की बजाय दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए मिनट्स देने का फैसला किया था। इस फ्री सर्विस की लिस्ट में Airtel की तरफ से Xstream Fibre के साथ यूजर्स को 3 महीने का Netflix का फ्री सबस्क्रिप्शन भी मिलता है। लेकिन कंपनी ने अब इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
खबर है कि कंपनी की तरफ से अपने इस ऑफर को बंद कर दिया गया है और अब यूजर्स को Airtel Xstream Fibre के साथ 3 महीने का Netflix सबस्क्रिप्शन मुफ्त में नहीं मिलेगा। हालांकि, फिलहाल यूजर्स को Amazon Prime का सबस्क्रिप्शन मिलता रहेगा। यह सबस्क्रिप्शन पूरे एक साल के लिए रहता है।
खबरों के अनुसार, Airtel ने कुछ प्लान्स के साथ ही यह कदम उठाया है जिसमें एयरटेल Xstream फाइबर ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। कंपनी ने इस बारे में पूरी जानकारी अपनी साइट पर भी अपडेट कर दी है। हालांकि, जिन यूजर्स के पास यह प्लान फिलहाल एक्टिवेट है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और उन्हें यह सुविधा वैलेडिटी खत्म होने तक मिलती रहेगी। लेकिन, यूजर्स नए रिचार्ज के साथ इस सुविधा का फायदा नहीं ले सकेंगे।
हालांकि, एयरटेल ने भले ही अपने यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स की मुफ्त सर्विस बंद कर दी हो लेकिन उन्हें दूसरी एप्स और सुविधाएं अब भी मिलती रहेंगी। मसलन, यूजर् को अमेजन प्राइम के अलावा जी5 और अन्य एप्स का सबस्क्रिप्शन मिलता रहेगा। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान्स के साथ यूजर्स को बीमा कवर और मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान्स भी ऑफर किए जाते हैं।