Home Uncategorized Redmi 9 और Redmi 9A लॉन्च करने की तैयारी

Redmi 9 और Redmi 9A लॉन्च करने की तैयारी

1
0

Redmi 9 और Redmi 9A को कंपनी 11 फरवरी के दिन लॉन्च करने की तैयारी में है।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पिछले साल के अंत में ही Redmi 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स पेश किए थे और इसके दो महीने बाद ही अब कंपनी Redmi 9, Redmi 9A लॉन्च करने की तैयारी में है। 11 फरवरी को होने वाले इवेंट में कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ ही Powerbank भी लॉन्च करने की तैयारी में है। Xiaomi ने इसे लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है जिसमें इससे जुड़ा एक टीजर दिया गया है।

Redmi India ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है और इस टीजर में आने वाले स्मार्टफोन को देश का दमदार स्मार्टफोन हैशटैग के साथ शेयर किया गया है। मनु कुमार जैन इस टीजर में नजर आ रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि Redmi 8A भारत में 8 हजार की रेंज में शानदार फोन रहा है लेकिन अब इससे बेहतर की उम्मीद की जा रही है। Redmi 11 फरवरी को नया डिवाइश लॉन्च करने जा रही है।

इसके साथ ही जैन ने अपने यूजर्स से Redmi 8A को और बेहतर बनाने के लिए सलाह भी मांगी है। जहां तक 11 फरवरी के इवेंट की जानकारी है उसमें Redmi 9A इस सीरीज का नया लॉन्च होगा और संभवतः आने वाले महीनों में Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro भी लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, यह सिर्फ एक कयास है और इसे लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी की लॉन्च स्टाइल को देखकर लगता है कि यह संभव है।

Realme C3 हुआ भारत में लॉन्च, सिर्फ 6,999 रुपए है कीमत, जानें क्या है फीचर्स

Realme C3 हुआ भारत में लॉन्च, सिर्फ 6,999 रुपए है कीमत, जानें क्या है फीचर्सयह भी पढ़ें

जहां तक बात Redmi 9 सीरीज के फोन्स की है तो इन्हें लेकर भी कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन ये उम्मी लगाई जा सकती है कि यह भारी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ आ सकते हैं।