Home News रायपुर में टूटा ठंड का रिकार्ड, उत्तर छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट

रायपुर में टूटा ठंड का रिकार्ड, उत्तर छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट

20
0

रायपुर। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा ने छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा दी है। राजधानी में फरवरी के पहले हफ्ते में रिकार्ड तोड़ पड़ रही ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। रायपुर में फरवरी का पिछले 10 साल का रिकार्ड टूट गया है।

मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, सरगुजा, कवर्धा और बेमेतरा में इसका प्रभाव सर्वाधिक दिखेगा। रायपुर में इसके पहले 25 फरवरी, 2012 को 25.5 अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था, जो कि सोमवार को 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसने पिछला रिकार्ड तोड़ दिया।

पिछले तीन दिनों से मौसम साफ होने के बाद ठंड का फिर से पलटवार हुआ है। अंबिकापुर में चार दिनों से तापमान सात और आठ डिग्री के करीब बना हुआ है। जनवरी के आखिरी दिनों व फरवरी के शुरूआती हफ्ते में सालों बाद तापमान में इतनी गिरावट हुई है। ऐसा लगातार सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है।

सरगुजा व बलरामपुर जिले में पड़ेगा ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। इसका असर बुधवार तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ने वाला है। इसके लिए चेतावनी भी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर से होकर झारखंड की ओर बढ़ेगा। इस दौरान बलरामपुर व उससे सटे उत्तरी इलाके में गरज-बरस के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं पांच फरवरी को सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।