Home News मालगाड़ी ने रोका रास्ता, थमे आजाद हिंद व ज्ञानेश्वरी ट्रेन के पहिए

मालगाड़ी ने रोका रास्ता, थमे आजाद हिंद व ज्ञानेश्वरी ट्रेन के पहिए

2
0

बिलासपुर– दाधापारा के पास एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई। इसके चलते वह बीच रास्ते में खड़ी रही। इधर रेलमार्ग बंद होने के कारण आजाद हिंद एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स और रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस को जोनल स्टेशन में रोक दी गई। सबसे ज्यादा प्रभावित आजाद हिंद एक्सप्रेस रही। इस ट्रेन के यात्रियों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा।

तेज रफ्तार मालगाड़ी के इंजन में सुबह नौ बजे के करीब अचानक खराबी आ गई। इसके चलते ट्रेन दाधापारा रेलवे स्टेशन में खड़ी हो गई। पहले तो चालक इंजन स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा। लेकिन स्टार्ट नहीं हुआ तो तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर के अलावा कंट्रोल को दी। मालगाड़ी मेन लाइन पर खड़ी थी। इसलिए इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनें को अलग- अलग जगह जगहों पर नियंत्रित करना पड़ा। इसमें 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन सुबह 9.12 बजे से 10.02 बजे तक जोनल स्टेशन में खड़ी रही। इसके साथ- साथ 17006 रक्सौल- हैदराबाद और 12102 हावड़ा- एलटीटी ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स को भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रोक दी गई। सुबह 10.05 बजे के लगभग लाइन क्लीयर हुई। इसके बाद एक- एककर ट्रेनें गंतव्य के लिए रवाना हुई। एक जगह खड़ी रहने से यात्री परेशान हुई। यात्री बार-बार यह जानने की कोशिश करते रहे कि ट्रेन को बेवजह क्यों रोक गया है। हालांकि जब उन्हें बताया गया कि लाइन क्लीयर नहीं है। तब जाकर यात्री इंतजार करने लगे। यात्री इसलिए भी राहत महसूस कर रहे थे कि ट्रेनें स्टेशन में रोकी गई। यात्री बीच रास्ते में खड़ी कर दी जाती तो पानी तक के लिए तरसना पड़ता।