Home Uncategorized Anil Kapoor को होती है Disha Patani और Aditya Roy की हॉट...

Anil Kapoor को होती है Disha Patani और Aditya Roy की हॉट केमेस्ट्री से जलन

2
0

‘मलंग’ में काम करने वाले Anil Kapoor ने माना है कि Disha Patani और Aditya Roy Kapoor साथ में अच्छे लगते हैं। वैसे तो दिशा अक्सर टाइगर श्रॉफ के साथ रियल लाइफ में अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं और इन दोनों की केमेस्ट्री सभी को पसंद भी आती है। कुछ लोगों को इससे खुशी होती है तो कुछ जल भी जाते हैं। लेकिन एक शख्स है जिसे दिशा और टाइगर की बजाय, दिशा और आदित्य रॉय कपूर की केमेस्ट्री जलाती है। हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की। दरअसल, अनिल कपूर ने खुद कहा है कि वो उन्हें इन दोनों एक्टर्स की हॉट केमेस्ट्री से जलन होती है।

यह बात अनिल कपूर ने दिशा और आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ‘मलंग’ को लेकर कही है। उन्होंने यह बात ‘जी टीवी’ के म्यूजिक शो में कही है। इस शो को सिद्धार्थ कानन होस्ट करते हैं जिसमें फिल्मी सितारों से बातचीत के साथ ही म्यूजिक काउंटडाउन भी दिखाया जाता है। इस शो में सेलेब्स अपनी काम, जिंदगी और रोमांस से जुड़ी बातें शेयर करते हैं।

इस शो के आने वाले एपिसोड में अनिल कपूर नजर आने वाले हैं जो अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ को लेकर बात करेंगे। इस दौरान वो फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव पर बात करने वाले हैं साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे वो फिल्म में दिशा और आदित्य की केमेस्ट्री से जलन महसूस करते थे।

अनिल ने कहा है ”हां, मुझे उनकी हॉट केमेस्ट्री देखकर जलन होती थी। मुझे भी इस तरह के रोमांटिक एंगल्स के साथ फिल्म में काम करने में मजा आता। हालांकि, मुझे खुशी है कि दोनों फिल्म में काफी अच्छे लगे हैं। मैं पहला ऐसा शख्स हूं जिसने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया।”